पथ
पथ ,,,,
कुछ पथ चिंन्ह छोड़ गए
एक पथ हमारे लिए ,
कह रहे आज आगे
बढ़ जाने के लिए ,
उन पथो की धूल ,
हटाने के लिए
एक नये पथ चिंन्ह
फिर बनाने के लिए ,
फिर अहिंसा ,
अपनाने के लिए
उस पथ को आगे ,
बढ़ाने के लिए
अकेला राही बन ,
चल जाने के लिए ,
कुछ नया बदलाओ ,
लाने के लिए ,
कुछ पथ चिंन्ह छोड़ गए
एक पथ हमारे लिए
No comments:
Post a Comment