सभ्यता की लड़ाई। ।
भूल कर सभ्यता हम अपनी ,
प्रश्चिम में अब ढल रहे ,
प्रेेम ग्रन्थ अब पढ़ रहे ,
अपने संस्कारो को भूल कर ,
मदिरा पान अब कर रहे ,
भूल कर सभ्यता हम अपनी ,
नव - निर्माण कर रहे ,
मौन होकर सभ्यता अपनी ,
अपने अस्तित्व के लिए लड़ रही ,
चार कंधे नहीं ,
एक कंधे के सहारे बढ़ रही ,
भूल कर सभ्यता हम अपनी ,
प्रश्चिम में अब ढल रहे ,
ये कैसा ,
नव - निर्माण कर रहे ,
No comments:
Post a Comment