रेशम का धागा। ...................
यह कितना अजीब है ,
की एक रेशम का धागा ,
दिल के इतना करीब है ,
की एक रेशम का धागा ,
दिल के इतना करीब है ,
यह कितना अजीब है ,
दूर रहने वाले भी ,
दिल के करीब है ,
यह रेशम का बंधन ,
कितना अजीब है
शायद प्रेमरीत है,
इस रेशम के धागे में,
पिरोया हुआ प्रेम संगीत है
यह राखी कितनी अजीब है ,
ओह बहन का रूठ जाना ,
फिर मानकर,
विजय तिलक लगाना ,
एक रेशम से बध जाना ,
रेशम बंधन कितना अजीब है ,
No comments:
Post a Comment