Monday, January 23, 2017

कोशिश

मुझे नहीं उड़ना आसमां पर
बस धरा में चलने की
कोशिश कर रहा हु मै

बहुत जी लिया आपने लिए
अब दूसरे के लिए कुछ करने की
कोशिश कर रहा हूं मै
कई बार टूटा हूं  फिर
जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं मैं
नहीं जानता मैं  भविष्य अपना

पर कुछ-कुछ  गैरों के
भविष्य की योजना बना रहा हूं मै
अगर चलना ही कर्तव्य है तो
एक नव पथ का निर्माण कर रहा हूं मै

शायद कोई चलेगा एक दिन
मेरे द्वारा निर्मित पथ पर 
मुझे नहीं उड़ना आसमां पर
अभी तो जमी में चलने की
कोशिश कर रहा  हूं मैं 


पंख तो दिए हैं हौंसलों के

अभी फड़फड़ाने की 

कोशिश कर रहा हूं मै

मुझे नहीं चलना गैरों के पथों पर
स्वयम पथ का निर्माण कर रहा हूं
मुझे नहीं उड़ना आसमां पर
अभी तो ज़मी पर चलने की
कोशिश कर रहा हूं

जब भी लोग जीते हैं केवल
खुद के लिए फिर सोचता हूं
दूसरों के लिए इस छोटी सी
जिंदगी को अमर करने की
कोशिश कर रहा हूं मैं

गैरों के लिए एक पथ
निर्माण कर रहा हूं मै
मुझे नहीं  उड़ना आसमां पर
अभी तो धरा पर चल रहा हूं मैं

No comments:

Post a Comment