Tuesday, April 11, 2017

प्रकृति की उंगलियां

उंगलिया पकड़ लो
और दिखा दो बचपन ए को
इस प्रकृति के भोर
के तारो को

अस्तित्व हनन
उनका जिन्होंने
जिह्नोने तम को
रौशन किया

प्रकृति की मधुर वीणा पर
नाचता हुआ नृतकप्रिय
मोहता जग को
प्रकृति की उंगली पकड़

No comments:

Post a Comment