माँ मातृभाषा
मातृभूमि से समझौता
मै नहीं करता
भूखा रह लूँगा
पर देश बेच कर
पेट नहीं भरता
अश्रु बहा कर जी
सकता है आशु
पर देश अपहित से
मरना भला
यह संकल्प है मेरा
देश हित ही
लक्ष्य है मेरा
No comments:
Post a Comment