Thursday, June 9, 2016

पीड़ित पत्रकार

एक लड़ाई है कलम की
मै सैनिक हूँ कलम का
कमजोर बना दिया जग ने
अब कलम टूट कर गिरती है
लिख कर सत्य राह बदलती
अब कलम डर से चलती है
एक लड़ाई है कलम की
अब कलम रूप बदलती है
(आशु)

No comments:

Post a Comment