, "ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः चंद्रमसे नमः" (Om Kram Krim Kraum Sah Chandramase Namah)।
Saturday, October 28, 2023
चन्द्र ग्रहण 2023
आज मैं आपको चंद्र ग्रहण के दौरान जप करने वाला सबसे शक्तिशाली मंत्र के विषय में बताने जा रहा हूं यह मंत्र इतना शक्तिशाली है कि इस मंत्र को जपने से आप ग्रहण के दुष्परिणामों से बचे रहेंगे एवं आपके आराध्य कुल देवता और आपके पितृ आपसे प्रसन्न हो जाएंगे । इस मंत्र का प्रयोग करने से आपको अपने कुंडली के देशों से भी मुक्ति मिलेगी क्योंकि चंद्रमा मन का कारण है और जब मन में ग्रहण लगता है तो विचार भ्रमित होते हैं और जब विचार भ्रमित होते हैं तो व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले पता है और वह गलत राह में चला जाता है जिससे उसकी धन - शरीर हानि और नाना प्रकार की हानियां होती हैं इसलिए चंद्र ग्रहण के दिन इस मंत्र का प्रयोग करना चाहिए साथ में आप अपने आराध्य के नाम का भी एक माला जप कर सकते हैं वह जप आप अपनी इच्छा अनुसार कर सकते हैं लेकिन चंद्र ग्रहण के दौरान इस मंत्र का एक माला जप अवश्य से अवश्य करना चाहिए और यदि आपके गुरु ने कोई विशेष मंत्र आपको दिया है तो आप उसका प्रयोग कर सकते हैं लेकिन सामान्य व्यक्तियों को एक माला यह 11 बार 21 बार 51 बार इस मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए इससे आपका चंद्रमा मजबूत होता है और ग्रहण से पढ़ने वाले दोषो से मुक्ति मिलती जाती है
Labels:
#चंद्रग्रहण #mantra
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment