वह चांद जल रहा है हमें देख कर कभी तुम्हें देख कर मुस्कुराता हुआ वह चांद चल रहा है हमें देखकर
Sunday, November 27, 2016
Saturday, November 12, 2016
राधे
राधे राधे बोल ,
स्याम रंग रंगी राधे बोल
राधे राधे बोल
बोल बोल बोल
शयम की मीरा मीरा बोल
हम तेरे प्रेम पागल,
बोल बोल
हमको भी तू दास बना ले
प्रेम के रंग में मुझको भी
भीगा दे,
कह्ना कह्ना बोल
हम सब तेरे प्रेम के प्यासे
मधु की एक बूद हमे भी पिला दे
सवाल हमको भी अपना बना ले
सब है तेरे प्रेम में पागल
मुझको को भी
अपने रंग में रंगा ले
राधे राधे बोल
कह्ना कह्ना बोल
Sunday, November 6, 2016
मातृत्व
माँ मातृभाषा
मातृभूमि से समझौता
मै नहीं करता
भूखा रह लूँगा
पर देश बेच कर
पेट नहीं भरता
अश्रु बहा कर जी
सकता है आशु
पर देश अपहित से
मरना भला
यह संकल्प है मेरा
देश हित ही
लक्ष्य है मेरा
लक्ष्य है मेरा
Subscribe to:
Posts (Atom)